
नई दिल्ली। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में सभी के पास समय की कमी है। काम में व्यस्त रहने के कारण कई बार हमारे करीबी लोगों से बात-चीत बह नहीं हो पाती है। ऐसी ही समस्या से तंग आकर चीन के एक कंप्यूटर प्रोग्रामर ने एक चैटबॉट (मेसेज का ऑटोमैटिक रिप्लाइ करने वाला रोबोट) बना डाला।
पेशे से कंप्यूटर प्रोग्रामर ली काइशैंग की दिक्कत थी कि वह अपने काम में इतना बिजी रहते थे कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने का भी समय नहीं मिलता था। इतना ही नहीं वह अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा भेजे गए मेसेज का भी रिप्लाइ नहीं कर पा रहे थे। उन्हें लगने लगा था कि वह अब अपनी गर्लफ्रेंड से दूर होते जा रहे हैं।
ली समझते थे कि काम को पूरी तरह से नहीं छोड़ा जा सकता और काम के लिए अपनी निजी जिंदगी को खराब करना भी सही नहीं है। यही वह मौका था जब उन्हें चैटबॉट डिवेलप करने का ख्याल आया। ली चाहते थे कि कोई ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए जो उनकी जगह पर उनकी गर्लफ्रेंड द्वारा भेजे जाने वाले मेसेजेस का रिप्लाइ करे और उनकी प्राइवेसी भी बरकरार रहे।
ली द्वारा डेवेलप किया गया यह चैटबॉट उनकी गर्लफ्रेंड द्वारा भेजे जाने वाले सभी मेसेजेस के तुरंत रिप्लाइ कर रहा था। आम बातचीत के अलावा यह चैटबॉट रोमांटिक मेसेज भी भेज रहा था।
ली ने इस चैटबॉट को टेंपररी तौर पर डेवेलप किया था, लेकिन इसके काम करने के तरीके से वह खुद चौंक गए। जब तक ली अपने काम से फ्री हुए इस चैटबॉट ने उनकी गर्लफ्रेंड के साथ 300 मेसेजेस का आदान-प्रदान किया था। ली ने इस चैट के एक स्रीनशॉट को चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर भी शेयर किया है।