Home Regional मैं जन्‍म से मुस्लिम थी, हूँ, और रहूंगी: नुसरत जहां

मैं जन्‍म से मुस्लिम थी, हूँ, और रहूंगी: नुसरत जहां

1367
0


कोलकाता । पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां माथे पर सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और साड़ी पहनकर संसद पहुंचने के बाद से ही लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर चल रही हैं। इस्‍कॉन मंदिर में श्री जगन्‍नाथ यात्रा में शामिल होने पहुंची नुसरत जहां ने एक बार फिर से स्‍पष्‍ट किया कि वह जन्‍म से मुस्लिम थीं और आज भी मुस्लिम हैं। नुसरत गुरुवार को श्रीजगन्‍नाथ रथयात्रा में शामिल हुईं जिसके बाद वह एक बार फिर मौलानाओं के निशाने पर आ गईं।

निखिल जैन से शादी रचाने वाली नुसरत जहां ने अपने खिलाफ जारी कथित फतवे पर कहा जो चीजें आधारहीन होती हैं, मैं उन पर ध्‍यान नहीं देती हूं। मैं अपना धर्म जानती हूं। मैं जन्‍म से मुस्लिम हूं और आज भी मुस्लिम हूं। यह आस्‍था का मामला है। इसे आपको अपने अंदर से महसूस करना होता है न कि अपने दिमाग से। नुसरत जहां कोलकाता के इस्‍कॉन मंदिर से निकली रथयात्रा के दौरान विशेष अतिथि थीं और सीएम ममता बनर्जी के साथ पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहीं।

नारियल फोड़ कर नुसरत जहां ने पूजा भी कि
नुसरत जहां ने यात्रा से पहले पूजा की और नारियल भी फोड़ा। उन्‍होंने ममता बनर्जी के साथ रथ भी खींचा। नुसरत के रथ खींचने पर वह एकबार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा कि नुसरत असली मुस्लिम नहीं हैं। वह बिंदिया लगा रही हैं, सिंदूर लगा रही हैं और मंगलसूत्र पहन रही हैं, यह इस्‍लाम में हराम है। बता दें कि नुसरत के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सवाल खड़े कि मंगलसूत्र गैर-इस्लामिक है।

Previous articleलोकसभा स्पीकर ने आप सांसद भगवंत मान को दी नसीहत
Next articleआर्थिक सर्वे का सुझाव ईमानदार टैक्सपेयर्स को सम्मानित करें व राजनयिकों जैसी छूट दें