
हेल्थ डेस्क। टीनएजर्स में ज्यादा वजन होने की परेशानी दिख रही है जिसकी वजह से उनमें एक रेयर टाइप की हार्टमसल डैमेज होने की समस्या सामने आई है, यह मसल डैमेज की परेशानी हार्ट फेल होने की वजह बन सकती है। रिसर्च में 1.6 मिलियन लोगों की लंबाई, वजन और फिटनेस का डेटा देखा गया है, ये लोग स्वीडेन में 1969 और 2005 के बीच कंपल्सरी मिलिटरी सर्विस में उस वक्त थे जब उनकी उम्र 18 से 19 साल थी। शुरुआत में सिर्फ 10 फीसदी लोग ओवरवेट और मोटापे का शिकार थे।
27 साल के फॉलोअप के बाद 4,477 लोगों में कार्डियोमायोपैथी की समस्या देखी गई जिससे हार्ट अटैक हो सकता है। स्टडी में यह सामने आया कि जिन लोगों का वजन टीनेज में ज्यादा था उनमें कार्डियोमायोपैथी होने के चान्सेस 38 फीसदी ज्यादा थे। इसमें बताया है कि कार्डियोमायोपैथी के कई टाइप्स होते हैं लेकिन इसकी वजहों को अब तक ठीक से समझा नहीं जा सका है। कुल मिलाकर इसमें हार्ट की काम करने की क्षमता घट जाती है जिससे हार्ट सही तरह से ब्लड पंप न कर पाने से हार्ट फेल हो जाता है।