Home Entertainment मोदी की जीत की लहर, boxoffice पर रही फीकी

मोदी की जीत की लहर, boxoffice पर रही फीकी

684
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। तमाम रुकावटों के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी पर बनी बायॉपिक फिल्म आखिरकार इस वीकेंड रिलीज़ हुई। हालांकि, देश में मोदी की जीत की लहर का फायदा इस फिल्म को मिलता नहीं दिख रहा। ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई करीब 2।50 करोड़ तक सिमट कर रह गई।

पीएम मोदी से पीछे रहे अर्जुन कपूर

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2।25-2।50 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो इसी के साथ रिलीज़ हुए अर्जुन कपूर की फिल्म ‘इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड’ का और बुरा हाल है। कमाई के मामले में यह फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ से पीछे रही। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो दोनों ही फिल्मों ऑडियंस के लिए सिनेमा घरों में तरसती नजर आ रही है। इन बॉलिवुड फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ‘अलादीन’ ने दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। पहले ही दिन विल स्मिथ की ऐक्टिंग वाली इस फिल्म ने 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

सीएम से पीएम तक का सफर बयान करती फिल्म

मोदी ने किस तरह गुजरात के सीएम से लेकर भारत के पीएम तक की गद्दी हासिल की, इसी कहानी को कहती नजर आ रही हैं यह फिल्म। नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी कहती इस फिल्म की कहानी की शुरुआत 2013 की बीजेपी की उस बैठक से होती है, जिसमें नरेंद्र मोदी (विवेक ओबेरॉय) को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाता है। उसके बाद फिल्म फ्लैशबैक में चली जाती है, जब मोदी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभाई है विवेक ओबेरॉय ने।

Previous article15 हजार फीट की ऊंचाई पर बना नेपाल का ये कैफे
Next articleअमेरिका कर रहा आरोपी ‘नेवी सील एडवर्ड गैलाघेर’ के क्षमादान पर विचार