Home Entertainment मोना अम्बेगांवकर ने निभाया था फिल्म ढिशूम में सुषमा का किरदार

मोना अम्बेगांवकर ने निभाया था फिल्म ढिशूम में सुषमा का किरदार

632
0

बॉलीवुड डेस्क। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा का व्यक्तित्व और उनकी भाषणशैली ऐसी थी, जिसके कारण लोग उनकी तरफ खींचे चले आते थे। उन्ही सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त को देहावसान हो गया। सुषमा का व्यक्तित्व ही उनकी सबसे मजबूत पहचान था। इसी पहचान को 2016 में आई जॉन अब्राहम और वरुण धवन की फिल्म ढिशूम में भी ट्रिब्यूट दिया गया था। फिल्म में विदेश मंत्री का किरदार मोना अम्बेगांवकर ने निभाया था।

सुषमा के व्यक्तित्व से प्रभावित थे लोग
ढिशूम में जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और अक्षय खन्ना भी थे। फिल्म का डायरेक्शन वरुण के भाई रोहित धवन ने किया था। फिल्म ढिशूम 2016 में रिलीज हुई थी। उस समय सुषमा स्वराज सरकार में विदेश मंत्री थीं। 17वीं लोकसभा में खराब स्वास्थ्य के कारण ही उन्होंने कोई भी पद लेने से मना कर दिया था।

मोना ने फिल्म में निभाया था रक्षा मंत्री का किरदार
हालांकि फिल्म में सुषमा स्वराज का किरदार जस का तस नहीं था, लेकिन यह रोल उन्हें और उनके काम को ध्यान में रखकर ही लिखा गया था। मोना ने फिल्म में गायत्री का किरदाार निभाया था और फिल्म में उन्हें रक्षा मंत्री बताया गया था। हालांकि मोना को देखकर कोई भी यह बता सकता था कि वह किरदार सुषमा स्वराज से प्रभावित है।

अन्य देशों में भारतीयों को बचाने में देती थी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जब दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, साकिब सलीम (जो विराट कोहली से प्रेरित था) का अपहरण किया जाता है, गायत्री उसे छुड़ाने के लिए आवश्यक उपाय करती हैं। ठीक उसी तरह जैसे कि सुषमा स्वराज अन्य देशों में भारतीयों को बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती थीं।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (67) का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया गया। बेटी ने आखिरी रस्में पूरी कीं। सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से एम्स में निधन हो गया था। दिल्ली और हरियाणा सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।

Previous articleहिस्ट्रीशीटर ने महिला कॉन्स्टेबल से रचाई शादी
Next article13 वर्षों से नहीं जीत सकी वेस्ट इंडीज