Home Sports युवा क्रिकेटर ले अब जिम्मेदारी, टीम को ले जाएँ आगे : शाकिब

युवा क्रिकेटर ले अब जिम्मेदारी, टीम को ले जाएँ आगे : शाकिब

1227
0

स्पोर्ट डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि युवा कप्तानी और टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी लें क्योंकि वह इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। शाकिब की देखरेख में बांग्लादेश को यहां खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के हाथों 224 रनों से करारी हार मिली है।

टीम की कमान संभालने के लिए, मै मानसिक तौर से नहीं हूँ तैयार
आईसीसी ने शाकिब के हवाले से लिखा है, ‘मैं टेस्ट और टी20 में टीम की कमान संभालने के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं हूं। टीम अच्छी स्थिति में नहीं है और इसे पटरी पर लाने की जरूरत है। मैं अपने खेल पर ध्यान लगाना चाहता हूं और यह चाहता हूं कि यह जिम्मेदारी कोई युवा अपने कंधों पर ले। जब तक किसी युवा को यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी, तब तक वह खुद को कैसे साबित कर पाएगा।’

Previous articleस्मिथ की कोहली पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बढ़त बरकरार
Next articleजमैटो ने बंद किया इनफिनिटी डाइनिंग प्रोग्राम