Home Agra News योगी सरकार के आदेश पर होमगॉर्ड्स की छंटनी शुरू

योगी सरकार के आदेश पर होमगॉर्ड्स की छंटनी शुरू

446
0

आगरा। दिवाली से पहले बेरोजगारी होमगॉर्ड्स के लिए एक बड़ा झटका है। शासन के निर्देश पर आगरा में 550 होमगॉर्ड्स को ड्यूटी से मुक्त किया गया है, वहीं एटा जिले में नौकरी जाने से 129 होमगार्ड बेरोजगार हो गए है। ये सभी थानों में कानून व्यवस्था और यातायात की ड्यूटी में लगे थे। दिवाली से पहले इस निर्णय से होमगार्ड निराश हैं।

आगरा जनपद में 2550 होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। इनमें थाना, यातायात और अन्य की ड्यूटी भी शामिल हैं। इन ड्यूटी से 550 होमगार्ड्स को हटा दिया गया है। पिछले दिनों शासन ने निर्णय लिया था कि प्रदेश में 25 हजार होमगॉर्ड्स को हटाया जाएगा। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। अब जिले में दो हजार होमगॉर्ड्स ही रह गए हैं।

एटा जिले में 129 होमगॉर्ड्स बेरोजगार हो गए है। जिले में 273 अतिरिक्त होमगॉर्ड्स एसएसपी के अधीन कार्यरत हैं। होमगार्ड की ड्यूटी कम कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो इन अतिरिक्त होमगॉर्ड्स को हटाने के लिए डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक के पास पत्र आ गया है। जिला सहायक कमांडेट ग्रंध सिंह ने बताया कि जिले में 129 होमगॉर्ड्स की ड्यूटी में कटौती की गई है।

होमगार्ड्स को उनकी ड्यूटी के हिसाब से वेतन दिया जाता है। वर्तमान में उन्हें 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जा रहा था। महंगाई को देखते हुए कोर्ट ने होमगार्ड्स को 600 रुपये मानदेय और 72 रुपये डीए देने का आदेश किया था। 6 दिसंबर 2016 से 31 अगस्त 2019 तक के एरियर का भुगतान भी किया जाना है।

Previous articleकमलेश तिवारी हत्या मामले में गुजरात एटीएस ने कार्रवाई को दिया अंजाम
Next articleसात फीसदी हो सकती है देश की विकास दर: IMF