Home Entertainment रणवीर के प्यार में दीपिका ने रखा निक नेम

रणवीर के प्यार में दीपिका ने रखा निक नेम

895
0

इंटरटेनमेंट डेस्क। रणवीर के प्यार में डूबीं दीपिका ने अपना नया निक नेम रखा है। एक-दूसरे के प्रति अपना लवी-डवी अंदाज़ हमेशा दिखाने वाले ये सितारे सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस बार भी कुछ ऐसी ही वजहों से चर्चा में हैं दीपिका और रणवीर।

हाल ही में रणवीर ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें वह काफी सौम्य और किसी किताबी कीड़े की तरह नजर आ रहे हैं। चश्मे में रणवीर की यह तस्वीर काफी क्लासी नजर आ रही। जहां फैन्स रणवीर की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे वहीं उनकी पत्नी दीपिका भी कॉमेंट करने से खुद को रोक न सकीं। दीपिका ने कुछ ऐसा कॉमेंट किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया ।

Previous articleरोमियो अकबर वॉल्टर में रॉ एजेंट के रूप में जबरदस्त दिखे जॉन
Next articleएस्सार स्टील को खरीदने के लिए 42 हजार करोड़ करने पड़ सकते है जमा