Home National राजस्थान में दहकने लगी आरक्षण की आग, गुर्जर आंदोलन के चलते 26...

राजस्थान में दहकने लगी आरक्षण की आग, गुर्जर आंदोलन के चलते 26 ट्रेनें रद्द, 26 डायवर्ट

1220
0

नई दिल्ली। राजस्थान में गुर्जर आंदोलन फिर गरमा गया है। पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज का सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में दिल्ली-मुबंई रेलवे ट्रैक पर महापड़ाव रविवार को तीसरे दिन भी जारी है। रेलवे ट्रैक बाधित होने के कारण कई ट्रेनें लगातार तीसरे दिन प्रभावित हुई हैं।

कोटा रेलवे मंडल ने रविवार से 13 फरवरी तक 26 ट्रेनों को जहां रद्द कर दिया है, वहीं 26 को डायवर्ट किया गया है। आंदोलन के कारण करौली में कैरोली-हिंडौन मार्ग पर लगाए गए जाम से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

सवाईमाधोपुर के मलारना स्टेशन और नीमोदा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर ही तंबू लगा लिया। इससे पहले तीन दिन से चल रहे आंदोलन के कारण रेलवे ने शनिवार को 14 गाड़ियां रद्द कर दीं, जबकि चार के मार्ग बदले गए हैं। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया।

आंदोलन के कारण शनिवार को हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर, उदयपुर-निजामुद्दीन देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस, इंदौर-नई दल्लिी सुपारफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-इंदौर सुपारफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा-निजामुद्दीन गरीब रथ को रद्द कर दिया गया।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर कैंट-मुंबई सेंट्रल को रेवाडी-फुलेरा, चंदेरिया-रतलाम मार्ग की जगह आगरा कैंट-झांसी-बीना जंक्शन मार्ग से होकर निकाला जा रहा है।

आंदोलन पर गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि हम यहां तब तक डटे रहेंगे जब तक कोई फैसला नहीं ले लिया जाता है। सीएम अशोक गहलोत भी आंदोलन के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम अभी दो दिन से दिल्ली में हैं। उनका रविवार को दोपहर तक जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। सीएम जयपुर पहुंचने के बाद गुर्जर आंदोलन को लेकर बैठक ले सकते हैं।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से शनिवार को पहले दौर की वार्ता करके आए पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भी सीएम को फोन पर फीडबैक दिया है। पर्यटन मंत्री सिंह आज फिर से नए सिरे से संघर्ष समिति से वार्ता करने की कोशिश में हैं।

Previous articleजहरीली शराब से मौतों पर राजनीति गरमाई, अखिलेश ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए
Next articleसर्दी के दिनों में अगर खाएंगे मूंगफली और गुड़ तो कब्ज होगी छूमंतर…