Home Entertainment ‘राम-लखन’ की जोड़ी एक बार फिर नज़र आएगी सुभाष घई की फिल्म...

‘राम-लखन’ की जोड़ी एक बार फिर नज़र आएगी सुभाष घई की फिल्म में

904
0

बॉलिवुड डेस्क। बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की आइकॉनिक जोड़ी आज भी दर्शकों को खूब पसंद है। ‘राम-लखन’ की यह जोड़ी एक बार फिर उसी अंदाज यानी पुलिस वाले के रोल में नजर आएगी। हाल ही में नागपुर में आयोजित एक इवेंट में पहुंचे अनिल कपूर ने इस बात का इशारा किया है कि वह फिल्म ‘राम लखन’ और ‘परिंदा’ के को-स्टार और दोस्त जैकी श्रॉफ के साथ फिर से एक फिल्म में नजर आएंगे, इसके साथ ही लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि किस निर्देशक की कहानी में और किस अंदाज में यह ‘राम-लखन’ की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी।

खबर है कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को ‘राम-लखन’ बनाने वाले शोमैन सुभाष घई ने अपनी एक फिल्म के लिए अप्रोच किया है। सुभाष घई खुद इस जोड़ी को अपनी अगली फिल्म में निर्देशित करेंगे। सूत्रों के अनुसार सुभाष घई की अगली फिल्म का नाम ‘रामचंद किशनचंद’ होगा। यह एक क्राइम कॉमिडी फिल्म है, जिसमें दो 50 साल के ऐसे पुलिस वालों की कहानी है, जो अपने कारनामों से लोगों को हंसाएंगे।

फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि अगर सब कुछ निश्चित समय के हिसाब से रहा तो इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। बता दें, जैकी श्रॉफ साल 1991 में सुभाष घई के निर्देशन में बनी ‘राम लखन’ में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी और अनिल कपूर के बड़े भाई राम की भूमिका निभाई थी, वहीं अनिल कपूर एक भ्रष्ट सिपाही लखन के किरदार में नजर आए थे।

हालांकि, फिल्म को लेकर न तो जैकी श्रॉफ ने कोई बयान दिया है और न ही अनिल कपूर की ओर से कोई स्टेटमेंट सामने आया है। सुभाष घई ने भी अपने इस प्रॉजेक्ट को लेकर कोई चर्चा नहीं की है। सुभाष घई की लास्ट सुपरहिट फिल्म ‘ताल’ थी, उसके बाद उन्होंने ‘यादें’, ‘किसना’, ‘ब्लैक ऐंड व्हाइट’, ‘युवराज’ और ‘कांची’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं। पिछले एक दशक से सुभाष एक सुपरहिट फिल्म अपने नाम करने के लिए तड़प रहे हैं। यही वजह है कि वह अपने लकी चार्म जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर पर एक दांव और खेलने का मन बना चुके हैं।

Previous articleशेयर बाजार तेजी से खुलने पर कंपनियों के शेयर्स में आए उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स टुडे
Next articleखानपान में पोषण की कमी डाल सकती है आपकी नींद पर असर