
एंटरटेनमेंट डेस्क। डायरेक्टर नितिन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूटिंग शुरू हो गई है। ऐक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला और सैफ अली खान ने लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। रविवार को पूजा बेदी ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच के दौरान सैफ अली खान और अपनी बेटी आलिया की तस्वीर ट्वीट की थी।
उन्होंने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘लंदन में वर्ल्ड कप मैच के दौरान सैफ अली खान के साथ मेरी बेटी आलिया। उसकी डेब्यू फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूट की बेहतरीन शुरुआत। वह उसके पिता की भूमिका में हैं और यह फादर्स डे के दिन शूट किया गया है। नई बेहतरीन शुरुआत के लिए शुभकामनाएं।’
यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, इसमें तब्बू भी हैं। जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के साथ सैफ की ब्लैक नाईट फिल्म्स और जय सेवकरमनी की नॉर्दन लाइट फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।
बताते चलें कि सैफ अली खान के अन्य प्रॉजेक्ट की बात करें तो वह अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से आलिया बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही है।