Home Entertainment लंदन से वतन लौटे इरफान, लंबे समय से दुर्लभ बीमारी का करा...

लंदन से वतन लौटे इरफान, लंबे समय से दुर्लभ बीमारी का करा रहे थे इलाज

857
0

मुंबई। बॉलीवुड के हरफनमौला कहे जाने वाले एक्टर इरफान खान को लेकर पिछले दिनों एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित होने और इलाज के लिए देश के बाहर रहने की खबरें आ रही थीं। इरफान के फैंस को उनकी सेहत की चिंता सता रही थी।

लेकिन शुक्रवार को इरफान को मुंबई इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हालांकि वे लोगों और मीडिया के कैमरे से नजर बचाते नजर आए। लेकिन पपराजी ने उनकी तस्वीर लेने की कोशिश की तो फोटो में उनका चेहरा नहीं आ सका क्योंकि चेहरे को ढंका हुआ था। पिंक और व्हाइट शर्ट और आर्मी पैंट में इरफान ने कैमरे को देखते ही अपनी मुंह ढंक लिया।

उन्होंने सिर पर हैट लगाई हुई थी। हालांकि इरफान की चाल से साफ मालूम हो रहा था कि उनकी तबियत में सुधार हुआ है और वे काफी तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उनके फैंस को जल्द ही उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की खबर भी मिलेगी।

Previous articleआंटी कहने पर आखिर क्यों भड़की करीना…
Next articleमहाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को ‘सुप्रीम’ फटकार