Home National लखनऊ के नदवा कॉलेज के गेट पर छात्रों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर...

लखनऊ के नदवा कॉलेज के गेट पर छात्रों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फ़ाके

941
0

लखनऊ । नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब लखनऊ के नदवा कॉलेज में उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया है। दारुल उलूम नदवातुल उलामा (नदवा कॉलेज) के गेट पर छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प के हालात बन रहे हैं। पुलिस ने कॉलेज के गेट को बंद कर दिया है। भीतर से सैकड़ों छात्र जामिया के छात्रों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा छात्र गेट की दूसरी तरफ खड़े पुलिसवालों पर ईंट-पत्थर फेंक रहे हैं। कुछ पुलिसवाले भी छात्रों पर जवाबी पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं।

मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भी भेजा गया है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पहले से ही उग्र विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से हालात के बारे में जानकारी ली।

नदवा कॉलेज में रविवार शाम से ही छात्र जामिया और एमएमयू के छात्रों के साथ एकजुटता का इजहार करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। कल देर रात करीब 200 से ज्यादा छात्र अपने-अपने हॉस्टलों से बाहर निकलकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। छात्रों का विरोध मार्च शुरू होने के 10 मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें कॉलेज परिसर के अंदर जाने को मजबूर कर दिया।

बता दें कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में प्रदर्शनकारियों ने जमकर तांडव मचाया। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने 3 बसों और कुछ अन्य गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

इतना ही नहीं, आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया। दमकल की एक गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और कई दूसरी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस जामिया कैंपस में घुस गई। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें कैंपस में घुसकर पीटा।

Previous article59 वर्षीय बेनेट रिबेलो की हत्या की आरोपी लड़की नाबालिग
Next articleचार जिलों की 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सोमवार को होगा