Home Agra News लायंस क्लब आगरा टाऊन ने किया वृक्षारोपण

लायंस क्लब आगरा टाऊन ने किया वृक्षारोपण

129
0

आगरा। लायंस क्लब आगरा टाउन द्वारा रूनकता में वृक्षारोपण अभियान के तहत 30 पौधों को लगाया गया। वही इस मौके पर शिविर लगाकर 30 दिव्यांग बच्चों को राशन सामग्री भी वितरित की गई।

लायंस क्लब आगरा टाऊन ने हंगर रिलीफ के तहत साईं सेवा ट्रस्ट शनिदेव मंदिर मार्ग, रूनकता पर शिविर लगाकर 30 विकलांग बच्चों व बड़ों को 100 किग्रा आटा व अन्य राशन सामग्री दाल, चावल आदि दिया। इसके साथ ही यही पर वृक्षारोपण अभियान के तहत 30 पौधों को भी लगाया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि प्रति वर्ष यहां वृक्षारोपण किया जाता है तथा पौधों की देखभाल क्लब द्वारा ही की जाती है। पूर्व में लगाए गए पौधे आज वृक्ष बनकर फल दे रहे हैं तथा यहां रहने वाले अनाथ विकालांगों के लिए जीवन का आधार बने हुए हैं।

कार्यक्रम में रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव अल्पना भार्गव, अजय भार्गव, अमोल अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, ऊषा जैन, अनिल सिसौदिया, ऊषा सिसौदिया, अतुल अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, रवि जैन, अनुपमा जैन, अनिल अग्रवाल, सुनील आदि मौजूद रहे।

पौधारोपण कर बच्चों की तरह करते हैं देखभाल
पारसनाथ पंचवटी कॉलोनी ताज नगरी फेस दो ने पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण को बचाने व जीवन को सुरक्षित रखने के लिए अनूठी पहल की है। इस कालोनी के निवासियों ने 200 पौधों का रोपण करने के बाद उसे बच्चे की तरह देखभाल भी करने का संकल्प लिया है। पंचवटी परिवार सोसाइटी के 580 मकान में सभी लोग पौधे को बच्चे की तरह देखभाल करते हैं। हर साल सोसायटी द्वारा खुशबूदार औषधि वाले फलदार पौधा रोपित किए जाते हैं, इस बार भी किया गया है। इनका कहना है कि पौधे वृक्ष बनकर हम सबकी रक्षा करते हैं। सोसाइटी द्वारा चमेली, पांडा, फाइकस, डोरंडा, गुड़हल, कुंड, बैंजो, बीना कड़ी पत्ता, अशोक हरसिंगार आदि के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर श्याम भोजवानी, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, सुशील आहूजा, डॉ. सुमन अग्रवाल, गीता आहूजा, दीपा नोतनानी, राम तिवारी आदि मौजूद रहे।

Previous articleलोकसभा में भारी विरोध कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित जानिए क्या है वजह
Next articleपश्चिम बंगाल में घोटाले की सरकार: एसपी सिंह बघेल