Home Entertainment लिव इन रिलेशनशिप के लिए नहीं चाहिए समाज से सर्टिफिकेट : करण...

लिव इन रिलेशनशिप के लिए नहीं चाहिए समाज से सर्टिफिकेट : करण कुंद्रा

371
0

मुंबई। मॉडल-एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर को डेट कर रहे अभिनेता करण कुंद्रा ने कहा है कि अनुषा और मैं लिव इन रिलेशनशिप में हैं, तो शादी से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे साथ रहने के लिए समाज से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। हमें साथ रहना पसंद है तथा हम एक-दूसरे का सम्मान भी करते हैं। फिलहाल अभी हम केवल अपने कॅरिअर पर फोकस कर रहे हैं।

  • अभिनेता करण कुंद्रा मॉडल-एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर को कर रहे हैं डेट
  • करण को सीरियल ‘दिल ही तो है’ सीजन 2 में खूब पसंद कर रहे दर्शक

करण इन दिनों सीरियल ‘दिल ही तो है’ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। दर्शक उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है। करण कहते हैं कि मुझे लगता है कि सुपरनैचुरल शोज की अति हो गई है, मैं इस तथ्य को समझता हूं कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इस कारण हमारे पास बहुत सारे ऐसे शो हैं। फिर भी उनमें से ज्यादातर एक जैसे ही हैं। अब तक, इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री ने सभी प्रकार के जॉनर ट्राई किए हैं। उन्होंने कहा कि सास-बहू सीरियल से ‘रोडीज’ तक मैं इसका हिस्सा रहा हूं। हमने सब कुछ किया है और अब मुझे लगता है कि यदि इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री कुछ नया नहीं करती है तो वे बड़ी मुसीबत में पडऩे वाले हैं। डिजिटल स्पेस हमारी इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री को टेक ओवर करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Previous articleबॉलीवुड को भी मिली सौगात, मूवी टिकट पर अब जीएसटी 12 प्रतिशत
Next articleमिताली बनीं 200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी