Home State लेडीज कोच के अंदर साइना नेहवाल, क्रिकेटर मिताली राज और अंतर‍िक्ष यात्री...

लेडीज कोच के अंदर साइना नेहवाल, क्रिकेटर मिताली राज और अंतर‍िक्ष यात्री कल्‍पना चावला की तस्‍वीरें

614
0

मुंबई। समय के साथ कदमताल करने के लिए रेलवे ने भी अपने अंदर तेजी से बदलाव करना शुरू कर दिया है। इसी प्रयास के तहत पश्चिमी रेलवे ने महिला कोच को दर्शाने के लिए बनाए जाने वाले लोगो में ‘साड़ी-पल्‍लू वाली महिला’ की जगह पर ‘फॉर्मल सूट’ पहने महिला की तस्‍वीर लगाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा लेडीज कोच के अंदर बैडमिंटन स्‍टार साइना नेहवाल, क्रिकेटर मिताली राज और अंतर‍िक्ष यात्री कल्‍पना चावला की तस्‍वीर और उनकी उपलब्धियों को लगाया जाएगा।

साड़ी आज की महिलाओं को सही ढंग से नहीं दर्शा पा रही
नए लोगो के साथ इस तरह के अब तक 12 कोच बनकर तैयार हो गए हैं और जल्‍द ही दो अन्‍य कोच मिल जाएंगे। लोगो के फिर से बनाने का काम पश्चिमी रेलवे के महानिदेशक एके गुप्‍ता के दो महीने पहले निरीक्षण के बाद शुरू हुआ। गुप्‍ता ने पाया कि ट्रेन के अंदर लोगो और पहचानसूचक को और प्रमुखता से लगाया जाना चाहिए। अधिकारियों ने काम तय करने के दौरान पाया कि साड़ी आज की महिलाओं को सही ढंग से नहीं दर्शा पा रही है।

आत्मनिर्भर और सफल हैं आज की महिलायें
पश्चिमी रेलवे के मुख्‍य पीआरओ रविंदर भाकर ने कहा, ‘हमारा विचार यह था कि एक ऐसे आइकन को अपनाया जाए जो शहर की आज की महिलाओं के साथ न्‍याय करे और उनका प्रतिनिधित्‍व करे। आज की महिलाएं आत्‍मनिर्भर हैं और सफल हैं।’ कई डिजाइनों पर विचार करने के बाद सूट पहनी महिला की तस्‍वीर को स्‍वीकृति दी गई। इस तस्‍वीर में महिला का आत्‍मविश्‍वास और आधुनिकता झलक रही है।

यात्री महिला कोच को जनरल कोच न समझ लें
रेलवे के इस नए लोगो को बड़ा बनाया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके यात्री महिला कोच को जनरल कोच न समझ लें। इसी तरह से बुजुर्गों और विकलांगों के लिए आरक्षित कोच को पीले रंग में रंगा जाएगा। पश्चिमी रेलवे के सभी 110 रैक में आने वाले समय में महिलाओं के इस नए लोगो को बनाया जाएगा।

Previous articleदर्शकों को झटका, इस हफ्ते ऑफ-एयर होगा ‘Naagin 3’
Next articleपीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाक को छोड़ सभी BIMSTEC देशों को न्योता