
मुंबई। कैंसर से जूझ रहे प्रख्यात अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर जैसे ही आई, पुरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, जहां पीएम मोदी ने उनको प्रतिभा का पावरहाउस बताया, तो किसी ने अभिनय का सागर। कोरोना के चलते लॉकडाउन में बंधे लाचार लोग दिन भर उनको श्रद्धांजलि देते नज़र आये। tbi9 के अजय शर्मा ने दामिनी सहित कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक राजकुमार संतोषी से बात की। इस दौरान ऋषि कपूर से जुड़ी यादों को साझा करते हुए राजकुमार संतोषी बेहद भावुक नज़र आये।
ऋषि जी सिर्फ अच्छे कलाकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे

राजकुमार संतोषी, ऋषि कपूर के निधन पर बात करते हुए इमोशनल हो कहते हैं कि वे मेरे अच्छे दोस्त थे, उन्होंने दामिनी फिल्म के समय साथ- साथ काम किया। मैंने अपने फ़िल्मी कैरियर में कई कलाकारों के साथ काम किया है। मुझे लगता है कि उनको कई और अच्छे रोल्स मिलने चाहिए थे मगर मिले नहीं। वह बहुत ही उम्दा कलाकार थे ज्यादा रिहर्सल नहीं करते थे। एक बार करैक्टर समझ गए तो बस, डायरेक्टर जैसा चाहते थे वे वैसा ही परफॉर्म करते थे। अच्छे कलाकार के साथ- साथ वे बहुत अच्छे इंसान भी थे, वे हमेशा खुशमिजाज रहते थे। सेट पर कभी कोई टेंशन न लेते थे न हीं देते थे। खास बात यह भी रहती थी कि वे हमेशा सेट पर टाइम से आ जाते थे।
मेरे लिए यह इमोशनल मूवमेंट है जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता
ऋषि जी वैसे तो संडे को शूटिंग नहीं करते थे और रोजाना शाम को आठ बजे के बाद भी काम करना पसंद नहीं करते थे लेकिन दामिनी के दौरान उन्हें काम इतना पसंद आया या ये कहें काम करते हुए उन्हें इतना अच्छा लगने लगा कि उन्होंने संडे को भी छुट्टी नहीं की और शाम को भी आठ बजे के बाद शूटिंग जारी रखी। वे बहुत ही अच्छे इंसान थे। यह मेरे लिए एक इमोशनल मूवमेंट है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
पहले इरफान खान और फिर ऋषि कपूर, बॉलीवुड ने खो दिए दो महान कलाकार

संतोषी जी कहते कि मैं इनके अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाया। कोरोना के संकट में स्वयं को लाचार महसूस कर रहा हूं। बैक टू बैक एक दम से इंडस्ट्री में दो महान कलाकारों का जाना बहुत दुखद है। हालांकि यह अलग बात है कि इरफ़ान खान को लेकर लोग कह रहे हैं कि रमजान के महीने में जाने वालों को जन्नत नसीब होती है मगर मुझे लगता है। इन दोनों का जाना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
ऋषि जी को लेकर मिल रही हैं मन को झकझोर देने वाली प्रतिक्रियाएं
अमित जी ने आज ट्वीट कर कहा है कि ‘मैं टूट गया हूँ’ इसी तरह इंडस्ट्री में चारों तरफ से मन को झकझोर देने वाली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ऋषि जी कुछ समय से बीमार थे बीच में हॉस्पिटाल में भी एडमिट रहे, लेकिन बाद में मालूम हुआ वे ठीक होकर घर आ गए थे। लेकिन एक दम से उनका गुमनामी के साथ जाना हमें बहुत स्तब्ध करता है। ऐसे ही इरफ़ान भाई भी ठीक होकर बापस आ गए थे हमें लगता था जैसे मनीषा, सोनाली बेंद्रे ये सब ठीक होकर आ गए है और नार्मल जिंदगी जी रहे हैं वैसे ही ये भी ठीक हो जायेंगे। ऐसा तो हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।

कल का कोई भरोसा नहीं, हर पल को शिद्दत से जिएं
मैं इस वक्त यही कहूंगा कि जिंदगी की सच्चाई यही है, जो पल भी आज हमारे पास है उनको हमें पूरी शिद्दत के साथ जीना चाहिए, बिना किसी छलकपट के। किसी का बुरा मत करो और ना ही किसी का हक मारो क्योंकि कल का कोई भरोसा नहीं है।
सीएम योगी आदित्यनाथ सिद्धांतवादी और निडर व्यक्तित्व
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही डिसिप्लिन्ड व्यक्ति हैं उनके प्रति भी मेरी बड़ी श्रद्धा है। वे बहुत ही सिद्धांतवादी और निडर व्यक्तित्व के धनी और एक सच्चे इंसान हैं। वे राजधर्म का पालन कर मर्यादाओं के चलते अपने पिताजी के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए यह भी हमारे लिए बेहद दुखद समाचार रहा।
ऋषि कपूर के निधन पर राष्ट्र के प्रधानमंत्री से लेकर राजनीती, फिल्म, उद्योग एवं क्रिकेट जगत की हस्तियों ने अपने- अपने विचारों से श्रद्धांजलि दी

‘बहुआयामी, प्यारे और जीवंत… ऐसे थे ऋषि कपूर जी। वे प्रतिभा का पावरहाउस थे।
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

ऋषि कपूर न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे।
-प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री

‘मैं टूट गया हूं’
-अमिताभ बच्चन, अभिनेता

एक और दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।
-राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

प्रतिष्ठित और बहुमुखी फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा शोक और दुख हुआ।
-ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

ऋषि कपूर जी का निधन सिनेमा जगत के लिए अभूतपूर्व क्षति है।
-गुरु स्वरूप श्रीवास्तव, उद्योगपति एवं कला प्रेमी

शोकग्रस्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
-अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। वे हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।
-प्रफुल पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री

भारतीय सिनेमा के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण समय है।
-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ऐसा लगता है जैसे कि हम एक बुरे सपने के बीच में हैं।
-अक्षय कुमार, अभिनेता

बाल कलाकार से लेकर चार्मिंग युवा, आप से राब्ता बना ही रहा।
-कुमार विश्वास, कवि

‘क्या कहूं? क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है।
-लता मंगेशकर, स्वर साम्राज्ञी

भगवान ने उनका सांचा बनाकर तोड़ दिया।
-अनुपम खेर, अभिनेता

‘दिल टूट गया’
-रजनीकांत, अभिनेता

‘इस पर विश्वास नहीं हो रहा’
-कमल हसन, अभिनेता

‘एक के बाद एक झटके’
-अजय देवगन, अभिनेता

‘ 47 साल पुराने दोस्त को खो दिया’
-जावेद अख्तर

‘ये एक युग का अंत है’
-प्रियंका चोपड़ा, अभिनेत्री

इस खबर ने मुझे तोड़ दिया।
-मनोज वाजपेयी, अभिनेता

मेरे पास शब्द नहीं हैं।
-अनुष्का शर्मा, अभिनेत्री

‘निराशाजनक खबर’
-वीरेंद्र सहवाग, क्रिकेटर

अपने बचपन का हीरो खो दिया।
-अनिल कुंबले, क्रिकेटर