Home Uncategorized वरुण धवन ने किया खतरनाक स्पीड बोट स्टंट

वरुण धवन ने किया खतरनाक स्पीड बोट स्टंट

705
0

बैंकॉक। ऐक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं। वरुण ने फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के लिए स्पीड बोट पर एक स्टंट किया है। ऐक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्पीड बोट के किनारे से लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों बैंकॉक में चल रही है। पिछले दिनों राइटर फरहाद सामजी ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में बताया था।

विडियो में वरुण कहते नजर आ रहे हैं, ‘अभी मैं कुली नंबर 1 के सेट पर हूं और साउथ चाइना सी में शूटिंग कर रहा हूं। हम लोग 800 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से जा रहे हैं…मेरे ख्याल से यह सच नहीं है…मुझे नहीं पता की असल में स्पीड कितनी है, लेकिन फिल्म की शूटिंग करने में हमें बहुत मजा आ रहा है। फिलहाल मैं कुंवर महेंद्र प्रताप के किरदार में हूं।’ इसके बाद वरुण बोट से नीचे लटकने लगते हैं।

बता दें कि यह फिल्म डेविड धवन की 1995 की हिट फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक है। ऑरिजनल फिल्म में करिश्मा कपूर और गोविंदा लीड रोल में नजर आए थे, जबकि इस फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान हैं। फिल्म में गोविंदा वाले रोल के लिए वरुण धवन को साइन किया गया है, वहीं करिश्मा वाला रोल सारा अली खान निभाएंगी। ऑरिजनल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा के अलावा कादर खान भी अहम रोल में थे। कहा जा रहा है कि रीमेक में यह रोल ऐक्टर परेश रावल निभाने वाले हैं।

Previous articleटेस्ट से पहले बताया कोहली ने अपना प्लेन
Next articleअजगर ने मचाया आतंक , गांव में घुस कर खाया बकरी को