Home International वर्जिनिया में अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत, 6 जख्मी

वर्जिनिया में अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत, 6 जख्मी

1022
0

ग्लोबल डेस्क। अमेरिका में हुई शूटिंग की घटना ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया है। अब वहां एक सरकारी दफ्तर में फायरिंग की खबर है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है वहीं अन्य 6 जख्मी हैं। यह फायरिंग अमेरिका के वर्जिनिया राज्य के एक बीच के पास स्थित सरकारी बिल्डिंग में हुई। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति लंबे समय से सरकारी कर्मचारी था। पुलिस प्रमुख जेम्स केर्वेरा ने बताया कि गोली चलाने वाला कर्मचारी भी मारा गया है।

शाम 4 बजे की घटना
यह घटना वहां के समय के हिसाब से शाम चार बजे हुई। उस वक्त हमलावर अचानक बिल्डिंग में घुसा और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा। घायल होनेवाले लोगों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है, जिसकी जान बुलेटप्रूफ जैकेट होने की वजह से बच गई।

सबसे विनाशकारी दिन
पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया लेकिन फिलहाल गोलीबारी का मकसद नहीं पता चल पाया है। मेयर रॉबर्ट डायर ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, ‘वर्जिनिया बीच के इतिहास में यह सबसे विनाशकारी दिन है।’ रिपोर्ट्स में कहा गया कि एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद है और गोलीबारी की जांच में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर रही है।

सालभर में 150वीं बड़ी शूटिंग
अमेरिका में इस साल ऐसी बड़ी शूटिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को हुई यह घटना इस साल हुई 150वीं ऐसी बड़ी शूटिंग थी। बड़ी शूटिंग से यहां मतलब उस घटना से है जिसमें चार से ज्यादा लोगों को हमला या फिर उनकी मौत हुई हो।

Previous articleशिशु मृत्यु दर में आई गिरावट : भारत
Next articleजिन्ना की तस्वीर का मामला फिर गरमाया : एएमयूएसयू