Home National वायनाड में बाढ़ पीड़ितों से मिले राहुल

वायनाड में बाढ़ पीड़ितों से मिले राहुल

282
0

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस महीने लगातार दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा, “हमारी केरल में और न ही केंद्र में कोई सरकार है। लेकिन, आपको आपका हक दिलाना मेरा कर्तव्य है।”राहुल राज्य के चार दिवसीय दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने चुंगम और वलाड के शिविरों का दौरा किया और प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की। लोगों ने राहुल से शिकायत की उनका घर तबाह हो गया और राज्य सरकार की तरफ से 10 हजार रुपए की सहायता राशि भी नहीं दी गई है। राहुल ने उन्हें कहा, “वह मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन वह राज्य सरकार से प्रभावित लोगों तक आवश्यक मदद पहुंचाने की अपील करेंगे।”

वायनाड में वर्षा संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है
इससे पहले, राहुल गांधी गत 12 अगस्त को वायनाड का दौरा किया था और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी। केरल में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 125 लोगों की जान जा चुकी है। सिर्फ मलप्पुरम् में 60 लोगों की जान गई है। वायनाड में वर्षा संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleआईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट आज आगे की सुनवाई करेगा
Next articleपुलिसकर्मियों का मानना है कि ऊंची जाति के हिंदू अपराध की ओर नहीं जाते