Home MOST POPULAR विपक्ष को गडकरी के बयान भाने लगे जरा-जरा…

विपक्ष को गडकरी के बयान भाने लगे जरा-जरा…

340
0

नई दिल्ली। आजकल देखने में आ रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयानों को पिछले कुछ समय से विपक्ष ज्यादा तवज्जो देने लगा है। या यूं कहें कि केंद्रीय मंत्री के अनोखे बयानों से विपक्ष खुश हो जाता है। एक बार फिर से गडकरी ने कुछ ऐसा कहा है जो चौंकाने वाला है। नितिन गडकरी ने एक बयान में कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को पहले पूरा करना चाहिए क्योंकि जो लोग ऐसा नहीं कर सकते, वो देश भी नहीं संभाल सकते हैं। गडकरी ने शनिवार को नागपुर में बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं।

एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “मैं ऐसे कई लोगों से मिला हूं जिन्होंने कहा कि हम बीजेपी के लिए, देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति से मैंने पूछा कि आप क्या करते हैं और आपके परिवार में और कौन लोग हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वह ठीक से नहीं चल रही थी… मेरे घर में पत्नी और बच्चे हैं।

गडकरी बोले- पहले अपने घर को संभालिए गडकरी ने आगे कहा, उनकी बात सुनने के बाद मैंने उनसे कहा कि पहले आप अपने घर का ख्याल रखें, क्योंकि जो अपने घर का प्रबंधन नहीं कर सकता, वह देश का प्रबंधन नहीं कर सकता। इसलिए पहले अपने घर को संभालिए और अपने बच्चों की देखभाल ठीक से करें, फिर पार्टी और देश के लिए काम करें।

Previous articleअगर आपने अपनी बच्चेदानी निकलवा दी है तो यह खबर जरूर पढें…
Next articleभाजपा पर भारी न पड़ जाए ममता का सत्याग्रह!