Home International वेबसाइट हैक करने के आरोप में भारतीय नागरिक को सजा

वेबसाइट हैक करने के आरोप में भारतीय नागरिक को सजा

1230
0
Faceless Computer Hacker

ग्लोबल डेस्क। भारतीय शख्स को 15 वेबसाइट हैक करने के आरोप में तीन महीने जेल की सजा सुनायी गयी है और उसे वतन वापस भेजा जाएगा। ‘गल्फ न्यूज’ के मुताबिक, दुबई की एक अदालत ने सोमवार को इस व्यक्ति पर वेबसाइट हैक करने और धमकी देने के आरोप लगाए। उसे तीन महीने की सजा भी सुनायी गयी और तुरंत उसे वापस भेजा जाएगा। आधिकारिक रिकार्ड के मुताबिक मीडिया कंपनी में कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर काम करने वाले इस शख्स ने अपने वेतन से 4,000 दिरहम कटौती के बाद इस्तीफा दे दिया और अपने उपभोक्ता की वेबसाइटों को हैक करने की धमकी दी। कंपनी के मालिक ने कहा, ‘‘उसने कंपनी के प्रोग्रामर के वाट्सएप पर मैसेज भेजा कि अगर कंपनी ने उसके वेतन से काटा गया 4000 दिरहम नहीं लौटाया तो वह वेबसाइटों को हैक कर लेगा।’’ शख्स ने आरोपों से इंकार किया है ।

Previous articleआयुष्मान की फिल्म “अंधाधुन” की चीन में अंधाधुन्द कमाई
Next articleआखिर क्यों है खास,16 अप्रैल का दिन भारतीय रेलवे के इतिहास में