Home Entertainment वेब सीरीज तांडव को रिलीज कर अमेजान प्राइम विवादों में

वेब सीरीज तांडव को रिलीज कर अमेजान प्राइम विवादों में

171
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव पर भारी खतरा मंडरा गया है। सैफ अली खान की विवादों में घिरी हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजान प्राइम को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वेब सीरीज को अमेजान प्राइम वीडियो ने जारी किया है, इस वाबत संबंधित प्लेटफॉर्म से जवाब तलब हुआ है। वेब सीरीज को लेकर आने वाली शिकायतों पर मंत्रालय बेहद गंभीर है।

दरअसल, सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है। इसको लेकर पुलिस में भी शिकायतें दर्ज हुई हैं। जिसे लेकर अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी गंभीर हो गया है।

शिकायतों के मुताबिक, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग चल रही है। वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को अमेजान प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अमेजान से सभी शिकायतों और आरोपों पर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न होने पर अमेजान प्राइम और वेब सीरीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से अली अब्बास जफर और सेफ अली खान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Previous articleखट्टी-मीठी यादों संग मिड नाइट बाजार का समापन, आखिरी दिन हुई जमकर खरीददारी
Next articleट्रैक्टर रैली को लेकर दायर याचिका पर 20 जनवरी को सुनवाई