
राजकुमार उप्पल। दोस्तों मूवी रिव्यू में आज हम बात करेंगे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज “मस्का” की। जिसमें मुख्य भूमिका प्रीत कामानी, निकिता दत्ता, शर्ली सेतिया, मनीषा कोइराला, जावेद जाफरी और बोमन ईरानी ने निभाई हैं।
इसकी स्टोरी की बात करें तो यह एक पारसी फैमिली पर आधारित है। सीरीज में दिखाया गया है कि रुस्तम मस्का वाले का बेटा रूमी फिल्मों में एक्टर बनना चाहता है पर उसके माता-पिता उसे अपना कैफे का पुश्तैनी बिजनेस कराना चाहते हैं पर आखिर में रूमी अपने पेरेंट्स से जिद कर एक एक्टिंग स्कूल जॉइन कर ही लेता है जहां उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है और वह उसे दिल दे बैठता है। रूमी के मन में फिल्मों में काम करने का शौक इस कदर व्याप्त है कि वह फिल्मों में भाग्य आजमाने के लिए अपने पिता का पुश्तैनी कैफे ही बेचने को कहता है जिसके बाद फिल्म में नया मोड़ आता है।
यह जानने के लिए तो आपको “मस्का” देखनी ही पड़ेगी। कुल मिलाकर इस वेब सीरीज की बात की जाए तो यह एक साधारण कहानी लगती है यदि दर्शकों को याद हो तो बरसों पहले असरानी की एक फिल्म चला मुरारी हीरो बनने आई थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही थी। उसी फिल्म की तर्ज पर बनी मस्का सीरीज एक बार फिर चला मुरारी हीरो बनने की याद दिलाती है नज़र आए रही है।
हल्की फुल्की कॉमेडी के अलावा फिल्म में कुछ नया नहीं है इसलिए ये सीरीज दर्शकों को मस्का लगाती नजर आ रही है। पर हाँ, आज के युवा जो ऊंचे सपने देखते हैं पर माता पिता और परिवार की मजबूरी के चलते अपने सपनों को परवान नहीं चढ़ा पाते उन्हें ये एक प्रेरणा जरूर दे रही है। अगर आप भी कुछ प्रेरणा लेना चाहते हैं तो में कहूंगा। हो जाइये तैयार नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज मज़ा लेने के लिए।