Home Entertainment वेब सीरीज में ट्रांसजेंडर किरदार को मिल रही तारीफ से गदगद अदा...

वेब सीरीज में ट्रांसजेंडर किरदार को मिल रही तारीफ से गदगद अदा शर्मा

319
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। कोरोना काल में मायानगरी मुम्बई भी अछूती नहीं रही है। ऐसे में ओटीटी और डिजिटल प्लेटफाॅर्म ने जमकर कहर बरपाया है। इन पर तमाम वेब सीरीज लाॅच हुई जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इसी के तहत अभिनेत्री अदा शर्मा की भी एक सीरीज रिलीज हुई है।

अभिनेत्री अदा शर्मा हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पति पत्नी और पंगा’ में ट्रांसजेंडर के अपने किरदार को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया, “मुझे बहुत खुशी है कि बहुत से लोग ‘पति पत्नी और पंगा’ देख रहे हैं! बहुत अच्छा लगता है जब दर्शक आपके काम की सराहना करते हैं। वे इसे तेलुगु, तमिल पंजाबी और बंगाली में भी देख सकते हैं क्योंकि इसे इन सभी भाषाओं में डब किया गया है।

अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में नवीन कस्तूरिया, हितेन तेजवानी, गुरप्रीत सैनी और अलका अमीन भी शामिल हैं। अदा इस शो के दूसरे सीजन के लिए तैयार हैं। साथ ही उनकी एक्शन फिल्म ‘कमांडो 4’ भी आने वाली है। अदा ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे एक्शन पसंद है और मैं भाग्यशाली हूं कि निर्देशक ने मुझे इतना अच्छा स्टफ दिया। मुझे एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा करने को मिल रहा है। एक अभिनेता इससे ज्यादा और क्या मांग सकता है?

अपनी वेब सीरीज पति पत्नी और पंगा को लेकर उत्साहित अदा शर्मा मानती हैं कि ये एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। पूरी यूनिट के साथ फिल्म की शूटिंग से लेकर फिल्म की रिलीजिंग तंग का सफर बड़ा ही मजेदार रहा है। अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। आगे भी इसी तरह अपना काम अच्छे से करने की बात कहते हुए अदा शर्मा फिल्म की यूनिट और दर्शकों का शुक्रिया अदा करती हैं।

Previous articleसाइना नेहवाल ने हिमाचल में बैडमिंटन अकादमी खोलने की जताई इच्छा
Next articleक्राइम पेट्रोल सतर्क को होस्ट करेंगी दिव्यांका त्रिपाठी