Home National वैलंटाइन्स डे, सचिन तेंडुलकर ने बताया कौन है उनके सबसे करीब

वैलंटाइन्स डे, सचिन तेंडुलकर ने बताया कौन है उनके सबसे करीब

1493
0

नई दिल्ली। वैलंटाइन्स डे को प्यार का दिन कहा जाता है और प्यार करने वाला हर शख्स इसे किसी खास के साथ ही बिताना चाहता है। ऐसे में भला दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर कैसे पीछे रह जाते।

पहले प्यार का नाम
सचिन भी अपने प्यार के पास पहुंच गए और उन्होंने इसकी एक झलक अपने फैन्स के साथ टि्वटर पर साझा कर दी। सचिन ने टि्वटर पर 11 सेकंड का एक विडियो शेयर किया है, जिममें उन्होंने एक बार फिर अपने पहले प्यार का नाम बताया है। वैसे सचिन के इस प्यार को आप भी अच्छी तरह जानते-पहचानते हैं।

मास्टर ब्लास्टर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर
दरअसल मास्टर ब्लास्टर का पहला प्यार आज भी क्रिकेट ही है और जब भी उन्हें मौका मिलता है वह बल्ला थामने से नहीं चूकते। आज भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। सचिन अपने फ्रंट फुट में पैड और हाथों में ग्लब्स पहनकर क्रिकेट की पिच पर नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी विडियो को मास्टर ब्लास्टर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस विडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘माइ फर्स्ट लव’ इसके बाद इस कैप्शन में उन्होंने एक हंसता हुआ इमोजी भी बनाया है।

तेंडुलकर एक बार फिर सड़क सुरक्षा वर्ल्ड सीरीज में
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 7 साल पहले संन्यास ले चुके सचिन तेंडुलकर अब भी मौका मिलने क्रिकेट खेलने से पीछे नहीं हटते और वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने को तैयार रहते हैं। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से मची तबाही के बाद राहत कार्यों के लिए चंदा जुटाने वाले मैच में खेले थे और अब मार्च में तेंडुलकर एक बार फिर सड़क सुरक्षा वर्ल्ड सीरीज में भारत के लिए खेलते दिखेंगे। मास्टर ब्लास्टर इसी सीरीज के लिए बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके 5 देशों
इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके 5 देशों (भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका) के सभी नामी खिलाड़ी खेलेंगे। सचिन के अलावा इसमें वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रेट ली, ब्रेट हॉज, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान और अजंता मेंडिस शामिल हैं। इस सीरीज का लक्ष्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है।

Previous articleनिर्भया केस: दोषी विनय शर्मा को बीमार बताकर याचिका की खारिज
Next articleबिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला की जीत, चैनल के एम्यलॉयी ने छोड़ी नौकरी