Home National वैष्णोदेवी में अनुमति, बारी-बारी से पांच-पांच कर सकते हैं पूजा

वैष्णोदेवी में अनुमति, बारी-बारी से पांच-पांच कर सकते हैं पूजा

1030
0

जम्मू। देश के श्रद्धा स्थलों में से एक है माता वैष्णोदेवी का मंदिर। जम्मू में स्थित इस शक्तिपीठ मंदिर पर दर्शन करने हर साल 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इन दिनों यहां विश्व व्यापी कोरोनावायरस संक्रमण के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। संक्रमण के चलते 18 मार्च से वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा स्थगित कर दी थी, लेकिन श्राइन बोर्ड जिम्मेदारी से कार्य को अंजाम दे रहा है। इसकी बागडोर श्राइन बोर्ड के सीईओ आईएएस रमेश कुमार जांगिड़ के हाथों में है। वे बाड़मेर (राजस्थान) के भियाड़ गांव के हैं। जांगिड़ ने बाड़मेर के दोस्त अली को ताजा हालात बताए।

उनके मुताबिक, मंदिर में 35 पुजारियों को ही मंदिर परिसर में जाने की अनुमति है। बारी-बारी से 5-5 पुजारी आरती करते हैं। पहले पिंडी दर्शन का सीधा प्रसारण होता था। अब सुबह-शाम की आरती और लाइव दर्शन कर पा रहे हैं। मंदिर तक 27 किमी ट्रैक सहित कटरा को सैनिटाइज किया गया है। जम्मू स्थित वैष्णवी धाम, कालिका धाम और सरस्वती धाम जहां 1 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था होती है, इसे 600 बेड के क्वारैंटाइन सेंटर के लिए तैयार किया गया है।

Previous articleलॉकडाउन के बीच पहली यात्री ट्रेन हैदराबाद से झारखंड के हटिया के लिए रवाना, देर रात रांची पहुंचेंगे 1200 मजदूर
Next articleलॉकडाउन के बीच ऋषि जी के अंतिम दर्शन न कर पाने की लाचारी से स्तब्ध हूँ: राजकुमार संतोषी