Home Regional शराब ठेकों पर भीड़ को लेकर अखिलेश ने सरकार पर तंज

शराब ठेकों पर भीड़ को लेकर अखिलेश ने सरकार पर तंज

1182
0

लखनऊ। कोरोना संक्रमण से 22 मार्च से तमाम बंदिशों में पाबंद आम जनता को लॉकडाउन फेज-3 में कुछ रियायतें दी गई हैं। कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में इकोनॉमिक गतिविधियां शुरू की गई हैं। यहां सुबह दस से शाम सात बजे तक शराब की एकल दुकानें खुल गई हैं। इससे सोमवार को वाराणसी समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शराब की दुकानों के सामने लंबी कतार देखी गई। जिस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया

सुबह 10 बजे शाम सात बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें
यूपी में 19 जिले रेड जोन में, 36 ऑरेंज जोन में और 20 ग्रीन जोन में हैं। सभी जोन में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। लेकिन, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों,10 साल से छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लॉकडाउन को घर से निकलने की इजाजत नहीं है। इस बीच सोमवार को लॉकडाउन में रियायत मिलने पर सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर देखने को मिली। 10 बजे दुकान खुलने से पहले ही लोग लाइनों में लगना शुरू हो गए थे।

अफसर बोले- लोग जागरूक बनें
काशी में लंका, महमूरगंज, विनायका, रथयात्रा, मडुआडीह, पहाड़िया, लक्सा तमाम जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे। एडीजी जोन बृज भूषण ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए 5 लोग ही केवल वाइन शॉप पर रह सकते हैं। लोगों को खुद से जागरूक होना होगा। पुलिस का भी पूरा प्रयास है कि लोग नियम को फॉलो करें। वहीं, शराब लेने पहुंचे बाबू ने कहा- जब दुकान खुली है तो लोग खरीदेंगे ही। हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग से ही खरीद रहे हैं।

दुकानें फिर बंद होने के डर से भीड़
दुकानदार राकेश ने बताया कि लोगों को यही लग रहा है कि शराब की दुकान फिर से न बंद हो जाएं, इसीलिए लिए लंबी लाइनें लग रही हैं।

Previous articleशराब की दुकानें खुलने से लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सुबह 5 बजे से लाइन में लगे लोग
Next articleआगरा: मिले नए 15 केस से संक्रमितों की संख्या पहुंची 612