Home Entertainment शाहरुख़ खान ने पूरी की ख्वाहिश, अपने फैन की

शाहरुख़ खान ने पूरी की ख्वाहिश, अपने फैन की

396
0

एंटरटेनमेंट। अभिनेता शाहरुख़ खान ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने फैन्स से काफी प्यार करते हैं। वह जहां भी जाएं वहां पर उनके चाहने वाले उन्हें घेर ही लेते हैं, लेकिन परेशान होने की जगह यह स्टार भी उनसे प्यार से मिलता है। फैन के लिए शाहरुख का केयरिंग ऐटिट्यूड एक बार फिर तब देखने को मिला जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे।

प्यारी सी स्माइल के साथ खिंचवाया फोटो

दरअसल, एयरपोर्ट पर शाहरुख पहुंचे ही थे कि पपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे। इस बीच एक फैन भी उन्हें मिली जो स्टिक का सहारा लेकर चल रही थी। उसने जब शाहरुख को देख उनके साथ एक फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की तो ऐक्टर ने उन्हें निराश नहीं किया और प्यारी सी स्माइल के साथ उनके साथ फोटो खिंचवाया।

शाहरुख के लुक की बात करें तो वह एयरपोर्ट पर ट्रैवल फ्रेंडली कपड़ों में नजर आए। उन्होंने अपने लिए ब्लैक कैजुअल लुक चुना था। शाहरुख ने ब्लैक पजामा, टी-शर्ट और जैकेट के साथ ही ब्लैक ऐंड वाइट कॉम्बिनेशन वाले शूज चुने थे। इसके साथ वह काला चश्मा भी लगाए हुए थे।

इससे पहले शाहरुख की एक शादी में शरीक होने के दौरान की भी तस्वीरें सामने आई थीं। वहां पर भी वह अपने फैन्स के साथ चेहरे पर स्माइल लिए फोटो के लिए पोज देते दिखे थे।

Previous articleयासीन भटकल जैसे राक्षस का नाम सुनते ही, मेरा खून खोलता है: अर्जुन कपूर
Next articleगोल-मटोल गालों के साथ, सुंदरता में लगाइये चार चाँद…