Home Uncategorized शाह की NSA डोभाल संग मीटिंग खत्म, जम्मू-कश्मीर के एडिशनल सेक्रटरी के...

शाह की NSA डोभाल संग मीटिंग खत्म, जम्मू-कश्मीर के एडिशनल सेक्रटरी के साथ बैठक जारी

360
0

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल से राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है और अफवाहों का बाजार गर्म है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद थे। इस बैठक के तुरंत बाद अडिशनल सेक्रटरी (जम्मू-कश्मीर डिविजन) ज्ञानेश कुमार गृहमंत्री अमित शाह से मीटिंग करने पहुंचे हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तत्काल कश्मीर से लौटने की अडवाइजरी जारी की थी। तब से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती अंदेशा जता चुकी हैं कि केंद्र सरकार राज्य में कुछ बड़ा प्लान कर रही है। हालांकि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसे केवल सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम बताया था।

सिक्यॉरिटी पर शाह और डोभाल की बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिक्यॉरिटी के मुद्दे पर मीटिंग की है। इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद थे। इस मीटिंग को भी कश्मीर की हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है।

Previous articleघाटी की हलचल पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीर में क्या हो रहा, कोई नहीं बता रहा
Next articleघाटी में मची हलचल पूर्व सीए महबूबा मुफ्ती ने जताई चिंता