Home National शुरू हुए पाकिस्तान के बुरे दिन, क्वेटा में पाकिस्तानी आर्मी के काफिले...

शुरू हुए पाकिस्तान के बुरे दिन, क्वेटा में पाकिस्तानी आर्मी के काफिले पर हमला, 10 मरे, 11 अधमरे, बढ़ सकता है आंकड़ा

653
0

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को उसके किए की सजा मिलने लगी है खबर है कि, पाकिस्तान के क्वेटा में जबरजस्त विस्फोट हुआ है और इस विस्फोट में पाकिस्तानी थल सेना यानि आर्मी के 10 जवान अबतक मरे है और 11 से ज्यादा घायल है
और ये आंकड़ा अभी शुरुवाती है ये आंकड़ा अभी और बढ़ने की जानकारी मिल रही है, पुरानी कहावत है जो आप करते है वो आपको भरना भी पड़ता है
भारत तो पाकिस्तान के आतंक से परेशान है, साथ ही पाकिस्तान के दुसरे साइड वाले पडोसी ईरान ने भी पाकिस्तान को सीधी युद्ध की चेतावनी जारी की थी

Previous articleतीन दर्जन से अधिक ने किया सामूहिक एकादशी उद्यापन
Next articleपुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, मेजर सहित चार जवान जख्मी