Home Uncategorized शोएब मलिक ने जड़े ऐसे सिक्स की पविलियन का शीशे टूटे

शोएब मलिक ने जड़े ऐसे सिक्स की पविलियन का शीशे टूटे

928
0

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शोएब मलिक को कॉन्ट्रैक्ट नहीं देते हुए भले ही इस बात की ओर इशारा किया है कि अब उनका क्रिकेट करियर ढलान पर है, लेकिन इस बल्लेबाज की बैटिंग देखकर ऐसा नहीं लगता है। दिग्गज ऑलराउंडर ने कनाडा की जी टी-20 लीग में ऐसे शानदार स्ट्रोक्स लगाए कि लोग उनकी बैटिंग की तारीफ कर रहे हैं। शोएब मलिक ने वैंकूवर नाइट्स के लिए 26 गेंदों में नाबाद 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

वैंकूवर टीम की कप्तानी कर रहे मलिक के दो सिक्स तो ऐसे थे कि सभी हैरान रह गए। दरअसल, ये दोनों ही सिक्स बाउंड्री के बाहर पविलियन में लगी खिड़कियों पर लगे और उसका शीशा चूर-चूर हो गया। इस मोमेंट का विडियो जी टी-20 के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। बता दें हाल ही में पाकिस्तान बोर्ड ने खिलाड़ियों के अनुबंध की लिस्ट जारी की थी, जिसमें शोएब मलिक का नाम शामिल नहीं था।
पाकिस्तानी बल्लेबाज की इस शानदार पारी के अलावा आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 43 रन और तोबैस विसी ने 22 गेंदों में 40 रन बनाए। इनकी पारियों की बदौलत वैंकूवर ने वर्षा बाधित मुकाबले में 16 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में ब्रैम्पटन वोल्व्स की पारी 13.4 ओवरों में 103 सिमट गई। उसके लिए कप्तान कॉलिन मुनरो ने 25 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 62 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

वैंकूवर की ओर से पाकिस्तानी बोलर साद बिन जफर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेनियन सम्स ने 29 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। हेडन वाल्स ने 18 रन देकर दो विकेट लिए। वैंकूवर ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत इस मैच में 77 रन से जीत दर्ज की। साद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Previous articleदो साल बाद राजधानी का बड़ा तालाब लबालब
Next articleसुरैश रैना की घुटने की हुई सर्जरी