Home National श्रीधर ने शिरडी पहुंचकर साईं बाबा से वर्ल्ड कप मिशन के लिए...

श्रीधर ने शिरडी पहुंचकर साईं बाबा से वर्ल्ड कप मिशन के लिए लिया आशीर्वाद

399
0

नई दिल्ली। टीम इंडिया मंगलवार को वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने वाली है। इंग्लैंड रवाना होने से इससे पहले टीम मीडिया के साथ अपने विश्व कप मिशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इससे कुछ घंटे पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और टीम के फील्डिंग कोच आर। श्रीधर आज शिरडी पहुंचकर साईं बाबा से वर्ल्ड कप मिशन के आशीर्वाद लिया।

श्रीधर ने ट्वीट कर दी जानकारी

टीम के फील्डिंग कोच आर। श्रीधर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर मंदिर दर्शन और अपने विमान की तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की। कोच शास्त्री और श्रीधर शिरडी के लिए गौतम सिंहानिया के निजी विमान से यहां पहुंचे थे। इसके लिए श्रीधर ने गौतम सिंहानिया को धन्यवाद भी दिया।

जाधव ने पास किया फिटनेस टेस्ट

वर्ल्ड कप पर रवाना होने से पहले टीम के लिए अच्छी खबर है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट हैं। केदार आईपीएल में किंग्स XI पंजाब के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे।

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में 15 खिलाड़ियों के दल के साथ इंग्लैंड रवाना हो रही है।

Previous articleमहानगर पालिका के खुले गटरों से लोगों को हो रही परेशानी
Next articleदया-अभिजीत की जोड़ी जल्द ही टीवी पर वापस नजर आएगी