Home International श्रीलंका के खिलाफ फिर से सिर उठाने वाले IS को कुचलने की...

श्रीलंका के खिलाफ फिर से सिर उठाने वाले IS को कुचलने की लेता हूँ शपथ: PM विक्रमसिंघे

420
0

कोलम्बो। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक बार फिर देश में सिर उठाने का प्रयास कर रहे इस्लामिक स्टेट आतंकवाद को खत्म करने की शपथ ली है। उन्होंने देश की जनता से चरमपंथ और धार्मिक मतांधता का समर्थन नहीं करने की अपील की।

सिविल सोसाइटी और ट्रेड यूनियन जे प्रतिनिथियों से की बातचीत

खबर के अनुसार, शनिवार को टेंपल ट्रीज में सिविल सोसायटी और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षाबल और पुलिस ने ईस्टर के दिन हुए हमलों से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने यह भी कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि इस तरह के आतंकवाद का अंत हो गया। अब हमें आतंकवाद रोधी कुछ ठोस कदम उठाने होंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि देश को दोबारा आतंकवाद का दंश न झेलना पड़े।’

Previous articleभारत में कोयले का बड़ा खजाना, फिर भी क्यों करता है कोयले का आयात?
Next articleसोशल मीडिया पर वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आयी उर्वशी वाणी