Home International संयुक्त अरब अमीरात मना रहा भारत के साथ अपनी दोस्ती का जश्न

संयुक्त अरब अमीरात मना रहा भारत के साथ अपनी दोस्ती का जश्न

395
0

ग्लोबल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पद व गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के साथ अपनी दोस्ती का जश्न मनाया। राजधानी अबु धाबी के आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप का टावर भारत और अबु धाबी के झंडे के रंग में रंगा दिखा।

इसकी जानकारी देते हुए यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने कहा, ‘यह सच्ची दोस्ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली, आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप टावर भारत तथा यूएई के झंडों और हमारे पीएम और शेख मोहम्मद बिन जायद के पोटरेट से रोशन हो गया।’

Previous articleमोदी कैबिनेट का शपथग्रहण हुआ ख़त्म, जानें कौन-कौन बने मंत्री
Next articleइजरायल के प्रधानमंत्री गठबंधन सरकार गठित करने में रहे नाकाम