Home International सऊदी अरब के शहज़ादे ‘मोहम्मद बिन सलमान’ ने चिरप्रतिद्वन्द्वी ईरान पर लगाया...

सऊदी अरब के शहज़ादे ‘मोहम्मद बिन सलमान’ ने चिरप्रतिद्वन्द्वी ईरान पर लगाया आरोप

523
0

ग्लोबल डेस्क। सऊदी अरब के उत्तराधिकारी (वलीअहद) शहज़ादे मोहम्मद बिन सलमान ने खाड़ी में पोतों के आने- जाने के अहम मार्ग में तेल के दो टैंकरों पर हमले के लिए प्रतिद्वंद्वी ईरान पर आरोप लगाया है और कहा कि वह देश के सामने आने वाले किसी भी खतरे से निपटने में ‘हिचकेंगे’ नहीं।

अरबी भाषा के एक दैनिक अखबार में मोहम्मद बिन सलमान का एक साक्षात्कार प्रकाशित हुआ है। इस साक्षात्कार में बृहस्पतिवार को ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हमले का जिक्र है। साक्षात्कार में मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है ‘‘ईरानी शासन ने तेहरान में बतौर अतिथि जापान के प्रधानमंत्री की मौजूदगी को कोई सम्मान नहीं दिया और उनके (कूटनीतिक) प्रयासों के जवाब में दो टैंकरों पर हमला किया। इनमें से एक टैंकर जापानी था।’’ इसके साथ ही ईरान ने तेल टैंकरों पर हमले में किसी तरह की संलिप्तता से इंकार किया है।

Previous articleफडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, सहयोगी दलों को साधने की कोशिश
Next articleफादर्स डे पर पापा को गिफ्ट करें ये 3 फाइनैंशल प्रॉडक्ट