Home National सबरीमाला मंदिर में बिंदु अम्मिनी पर मिर्च के स्‍प्रे से हमला, वीडियो...

सबरीमाला मंदिर में बिंदु अम्मिनी पर मिर्च के स्‍प्रे से हमला, वीडियो वायरल

1026
0

कोच्चि। केरल के सबरीमाला मंदिर में बिंदु अम्मिनी पर एक शख्‍स ने मिर्च के स्‍प्रे से हमला कर दिया। बिंदु महिलाओं को प्रवेश करने के अधिकार से जुड़ा आंदोलन चला रही हैं। हमले के समय बिंदु पुलिस कमिश्‍नर के ऑफिस के पास थीं। इस साल के शुरू में उन्होंने एक अन्‍य महिला के साथ सबरीमाला मंदिर में भगवान अय्यप्‍पा के दर्शन करने में कामयाबी पाई थी।

बिंदु पर हमले का एक वीडियो भी मिला है। इसके अनुसार जैसे ही बिंदु कार से उतरीं गेरुआ धोती पहने एक शख्‍स ने उन पर चिली पाउडर स्‍प्रे से हमला कर दिया। बिंदु ने प्रतिरोध किया, हमले के बाद शख्‍स मौके से भाग गया। हालांकि, बाद में उसे पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम श्रीनाथ पद्मनाभन (28) है और वह कन्‍नूर का रहने वाला है।

अस्‍पताल में कराया गया भर्ती
सूत्रों के अनुसार, बिंदु को इलाज के लिए एर्नाकुलम के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बिंदु मंगलवार सुबह एक दूसरी महिला कार्यकर्ता तृप्ति देसाई और उनके साथ आई महिलाओं से मिलने जा रही थीं। ये सातों महिलाएं मंगलवार सुबह चोरी-छिपे कोच्चि पहुंची हैं। ये मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास करेंगी, बिंदु भी इन्‍हीं के साथ मंदिर में जाने वाली थीं।

सरकार से मांगी थी अनुमति
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बिंदु ने सरकार से दर्शनों की अनुमति मांगी थी। बिंदु का कहना है, ‘सबरीमाला के दर्शन हमारा अधिकार है। हम तभी वापस जाएंगे जब सरकार हमें लिखित में दे देती है कि हमें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा सकता।’

Previous articleपुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, मारा गया हिजबुल का इरफान
Next articleसंजय राउत ने की अजित पवार की तारीफ़ कहा बहुत बड़ा काम कर के आए हैं