Home Sports सबसे तेज़ विकेट लेने वाले पेसर बने बुमराह

सबसे तेज़ विकेट लेने वाले पेसर बने बुमराह

809
0

स्पोर्ट्स डेस्क। सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले तेज भारतीय गेंदबाज बने। बुमराह ने डेरेन ब्रावो (18) को पगबाधा आउट करके अपना 50वां विकेट लिया। यह उनका 11वां टेस्ट मैच है और इस तरह से उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों में इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी (दोनों 13 टेस्ट मैच) के पिछले रेकार्ड को तोड़ दिया है।
भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 42 रन देकर विंडीज के पांच बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट पर 189 रन बना लिए थे और वह भारत से 108 रन पीछे है।
भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रेकार्ड अब भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (नौ मैच) के नाम पर है। उनके बाद लेग स्पिनर अनिल कुंबले (दस मैच) तथा नरेंद्र हिरवानी, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और बुमराह (तीनों 11 मैच) का नंबर आता है।

खबर लिखे जाने के समय रोस्टन चेज 30 रन और शाई होप दो रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा और बुमराह ने एक-एक विकेट लिया है।भारत ने अजिंक्य रहाणे (81) के बाद जडेजा (58) के अर्धशतक से शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद अपनी पहली पारी में 297 रन का दमदार स्कोर बनाया। जडेजा ने अपनी पारी में 112 गेंदे खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया और अपनी पारी के दौरान इशांत (19) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

Previous article“मोदी को खलनायक की तरह पेश करना है गलत”
Next articleइकॉनमी के लिए जेटली ने लिए थे अहम् फैसला