Home Business सरकार को भेजें, बजट 2019 के लिए अपने सुझाव और आइडिया

सरकार को भेजें, बजट 2019 के लिए अपने सुझाव और आइडिया

524
0

बिज़नेस डेस्क। आम बजट बनाने की प्रक्रिया में सहभागिता बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय पिछले कई सालों से नागरिकों से सुझाव मांगता है। इस साल भी वित्त मंत्रालय ने बजट के लिए लोगों से आइडिया और सुझाव देने को कहा है। आम बजट 5 जुलाई, 2019 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा।

नागरिक इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित हैं और वे अपने सुझाव mygov.in वेबसाइट पर सीधे कॉमेंट बॉक्स या पीडीएफ डॉक्युमेंट के तौर पर अटैच कर सकते हैं। सुझाव भेजने की आखिरी तारीख 20 जून, 2019 है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपने आइडिया और सलाह दे रहे हैं। बधाई संदेशों के साथ वित्त मंत्री को उनके ट्विटर हैंडल आने वाले बजट 2019, विनिवेश, नए इकनॉमिक सुधार जैसे मुद्दों पर आइडिया दिए जा रहे हैं। वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया और प्रिंट के जरिए सभी विचारों और सुझावों के लिए स्कॉलर्स और इकनॉमिस्ट को धन्यवाद दिया।

नई वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर स्कॉलर्स, इकनॉमिस्ट और सभी दूसरे उत्साही लोगों द्वारा साझा किए गए आइडिया/विचारों के लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मैंने इनमें से कई चीजों को पढ़ा और मेरी टीम भी ध्यान से इन्हें मेरे लिए इकट्ठा करती है। हर किसी की अपनी वैल्यू है। कृपया सुझाव और विचार भेजते रहें।’

ध्यान करने वाली बात यह है कि 4 जुलाई, 2019 को इकनॉमिक सर्वे भी जारी किया जाएगा, जबकि बजट 2019-2020 को 5 जुलाई को पेश किया जाना है। 20 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली सीतारमण दूसरी महिला वित्त मंत्री होंगी।

Previous articleसोशल मीडिया पर भिक्षावृत्ति करने वालों से सहानुभूति न दिखाएं : ब्रिगेडियर अल जल्लाफ
Next article‘मिस्ट’ वरदान है गर्मियों में स्किन के लिए