Home Business सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए उड्डयन सुरक्षा शुल्क 1 जुलाई से...

सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए उड्डयन सुरक्षा शुल्क 1 जुलाई से 20 रुपए बढ़ाया

185
0

नई दिल्ली. हवाई यात्रियों के लिए उड्डयन सुरक्षा शुल्क 20 रुपए बढ़ाया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारतीय यात्रियों के लिए एविएशन सिक्योरिटी फीस (एएसएफ) 130 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए करने का फैसला भी लिया है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह शुल्क 4.85 डॉलर होगा। पहले 3.25 डॉलर था। न्यूज एजेंसीन ने यह जानकारी दी है। सुरक्षा शुल्क के रूप में यात्रियों से फिलहाल पैसेंजर सर्विस फीस (पीएसएफ) ली जाती है। इसकी बजाय अब एविएशन सिक्योरिटी फीस लागू होगी। इसकी नई दरें 1 जुलाई (30 जून की रात 12 बजकर 1 मिनट) से लागू हो जाएंगी। एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के तहत सरकार ने एविएशन सिक्योरिटी फी को मंजूरी दी गयी है। इससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल हवाईअड्डों की बकाया सुरक्षा राशि के भुगतान में किया जाएगा।

Previous articleदेश में एटीएम की संख्या मे 597 की गिरावट
Next articleवजन घटाने वाले डाइटरी सप्लीमेंट्स सेहत के लिए हानिकारक: रिसर्च