Home Entertainment सारा अली खान अतरंगी में अक्षय के साथ करेंगी सतरंगी रोमांस

सारा अली खान अतरंगी में अक्षय के साथ करेंगी सतरंगी रोमांस

173
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड को मायानगरी ऐसे ही नहीं कहा जाता इसके पीछे जबरदस्त सस्पेंस है जो अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलता है। उसका एक उदहारण ये भी है कि अक्षय कुमार ने फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अतरंगी रे के सेट पर सारा अली खान ने अक्षय कुमार का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। सारा अली खान ने अक्षय कुमार के स्वागत में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो में सारा और अक्षय कुमार अपने रोल के अनुसार नजर आ रहे हैं। तस्वीर में अक्षय कुमार और सारा अली खान की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। अब आप समझ सकते हो फिल्मों में क्या कुछ है? हमारे कहने का मतलब है न उम्र की सीमा हो और बगैरा-बगैरा, अब तो आप समझ ही गए होंगे।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘अब ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग और भी ज्यादा रंगीन होने वाली है। अक्षय कुमार फिल्म के सेट पर आ चुके हैं। मैं बहुत उत्साहित और शुक्रगुजार हूं क्योंकि मुझे अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।’ फैंस को अक्षय कुमार और सारा अली खान का केमिस्ट्री काफी पसंद कर रहे हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है और लोगों इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

बता दें, ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू की गई थी। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो गया, जिसके बाद शूटिंग बंद हो गई। अक्टूबर में फिल्म की टीम ने एक बार फिर से ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म के दूसरे शेड्यूल में सारा अली खान ने धनुष के साथ शूटिंग की थी। अब अक्षय कुमार भी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की टीम के साथ जुड़ गए हैं। मायानगरी का ये जोड़ बस यूं ही चलता रहे और आप सभी का मनोरंजन होता रहे।

Previous articleइटावा में मायावती और अखिलेश के बीच शह और मात का खेल, जिला स्तर पर फिर बदलाव
Next articleभारत ने 11 रन से जीता पहला T-20 मुकाबला