

- एनएचआएई के सहयोग से एफमेक हर घर तिरंगा अभियान को यादगार बनाने के लिए चलाई मुहीम
- दोनों संस्थाओं के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी जुटे झंडे लगाने में
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपर्ट चेंबर (एफमैक) द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से सिकंदरा चौराहे से लेकर आगरा ट्रेड सेंटर गांव सिंगना तक लगभग 20 किलोमीटर के सड़क मार्ग तिरंगा झंडे लगाए जा रहे हैं।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि एफमेक द्वारा एनएचएआई के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान को गति देने का काम करते हुए हमने राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 किमी ताल झंडे लगाकर तिरंगों की शृंखला बनाई है। यह मुहीम लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के साथ आजादी के 75 साल के उत्सव को यादगार बनाने का काम कर रही है। इसमें हम सभी को बढ़चढ़कर भाग लेने की जरुरत है। तिरंगा झंडे लगाने में दोनों संस्थाओं के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी के साथ शीर्ष अधिकारी जुटे हुए हैं जिनमें एनएचआएई की ओर से कुलदीप ठाकुर, नरेंद्र चौधरी, एफमेक के चंद्र शेखर, मनीष यादव, डावर ग्रुप के राजीव मिश्रा, रितेश वर्मा ओर रमेश यादव आदि शामिल हैं।