Home State सीएम यूपी ने किया कोरोना को महामारी घोषित, 22 मार्च तक सभी...

सीएम यूपी ने किया कोरोना को महामारी घोषित, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

949
0

लखनऊ। कोरोना की दहशत उत्तर प्रदेश के कई शहरों तक पहुंच चुकी है। योगी सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इसके अलावा सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में यह फैसला लिया है। इस फैसले पर 20 मार्च को समीक्षा होगी जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

यूपी में कोरोना वायरस में अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आगरा और लखनऊ भी शामिल है। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने भी 12 वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है।

Previous articleआईपीएल में नहीं होंगे विदेशी खिलाड़ी, कोरोना का असर
Next articleव्यंग्य और हास्य का बेहतरीन संतुलनः डेमोक्रेसी स्वाहा