
आगरा.हर- हर मोदी घर घर मोदी के नारों की बीच फतेहपुरसीकरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर का जनसम्पर्क जारी है आगरा ग्रामीण विधानसभा के क्षेत्र मे कहरई में शहीद परमवीर कौशलेंद्र रावत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पितकर आज जनसम्पर्क की शुरुआत की ।

इन गावों में किया जनसम्पर्क
चमरोली मोड़, बरौली अहीर, लोधई मोड़, श्यामो गांव व फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव दिगनेर,नवादा,बांगुरी मोड़ अड्डा, हिरनेर, बाकलपुर, ऊंचा गांव, शमशाबाद नगर, नगला भिक्की, गढ़ी नवल, धनैना, लखुरानी,बंजारे का पुरा, धीमरपुरा, शमशाबादपर जनसम्पर्क कम्प्लीट हुआ, इस दौरान हर गावं में लोगों ने बेहद गर्म जोशी के साथ भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर का स्वागत करते हुए विजय बनाने की बात कही।
सैकड़ो कार्यकर्ता व पार्टी के दिग्गज नेता रहे साथ


जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी राजकुमार चाहर के साथ विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा, चौधरी उदयभान सिंह, जिला महामंत्री प्रशांत पौनिया, उमाशंकर माहौर, सोनू चौधरी, योगेश कुशवाहा, सुनील राजपूत, राहुल चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सहदेवशर्मा, गौरव सोलंकी , जगदीश सोलंकी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ साथ रहे।