
नई दिल्ली। Suzuki ने सोमवार को अपने पॉप्युलर स्कूटर Suzuki Access 125 का नया वेरियंट लॉन्च किया। नए वेरियंट को अलॉय वील्ज और ड्रम ब्रेक के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 59,891 रुपये है। कंपनी ने इस नए वेरियंट के साथ इसका स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 61,590 रुपये है।
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया का कहना है कि अलॉय वील्ज वाले स्कूटर्स की डिमांड बढ़ने की वजह से नया वेरियंट लॉन्च किया गया है। ऐक्सेस 125 स्कूटर का यह नया वेरियंट 4 कलर ऑप्शन- पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे और पर्ल मिराज वाइट में उपलब्ध है।
अलॉय वील्ज के अलावा ऐक्सेस 125 स्कूटर में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 124cc का इंजन है, जो 7,000 पर 8.5 bhp का पावर और 5,000 rpm पर 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है। स्कूटर की सिक्यॉरिटी के लिए इसमें सेंट्रल लॉकिंग और यूनीक सेफ्टी शटर जैसे फीचर्स मौजूद है।
आरामदायक राइडिंग पोजिशन
ऐक्सेस 125 के नए वेरियंट में आपको सुजुकी का ईजी स्टार्ट सिस्टम, लंबी सीट और आरामदायक राइडिंग पोजिशन के लिए लंबा फ्लोर बोर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें क्रोम प्लेट फिनिश, स्टाइलिश हेडलैम्प, डिजिटल मीटर, ऑयल चेंज इंडिकेटर और ड्यूल ट्रिप मीटर दिए गए हैं।
सुजुकी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
ऐक्सेस 125 भारतीय बाजार में सुजुकी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इसके अलावा यह 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है। 125cc सेगमेंट में सुजकी का बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर भी उपलब्ध है।