Home Uncategorized सुरैश रैना की घुटने की हुई सर्जरी

सुरैश रैना की घुटने की हुई सर्जरी

424
0

नई दिल्ली। पिछले करीब एक साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने घुटने की सर्जरी एम्सटरडैम में कराई है। वह पिछले कुछ समय से घुटने की चोट से जूझ रहे थे। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सुरेश रैना की तस्वीर शेयर कर शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘सुरेश रैना ने घुटने की सर्जरी करा ली है जहां वह कुछ महीनों से वह अपने घुटने में परेशानी महसूस कर रहे थे। सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और उन्हें इससे उबरने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा।’
32 साल के रैना का सर्जरी के चलते आगामी घरेलू सीजन में खेलना मुश्किल है। वह घरेलू क्रिकेट में यूपी की रणजी टीम के लिए खेलते हैं।

View image on Twitter


बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में पिछले साल जुलाई में इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स में वनडे मुकाबले में नजर आए थे। सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्‍ट, 226 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम वनडे में 36 विकेट भी दर्ज हैं।

Previous articleशोएब मलिक ने जड़े ऐसे सिक्स की पविलियन का शीशे टूटे
Next articleसोशल मीडिया पर हिना का यूं उड़ा मजाक