Home health सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है तरबूज, जानिए कैसे

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है तरबूज, जानिए कैसे

1209
0

हेल्थ डेस्क। तरबूज सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। यह विटामिन, मिनरल और कई तरह के अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यही वजह है कि तरबूज न सिर्फ शरीर में पानी की कमी दूर करता है बल्कि लू से भी बचाता है। और तो और यह वजन घटाने में भी मदद करता है। इसमें मौजद पानी और फाइबर पेट को भरा रखते हैं, जिससे डायट कंट्रोल होती है और वेट लॉस होता है। इसमें 90 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है जो शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकाल देता है।

सिर्फ तरबूज ही नहीं बल्कि इसके बीज भी वजन घटाने में सहायक हैं। तरबूज के बीज में आयरन, जिंक, फाइबर और प्रोटीन के अलावा कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो डायबिटीज में तो सहायक होते ही हैं, वेट लूज करने में भी मदद करते हैं। इन बीजों में काफी कम कैलोरी होती है। अगर तरबूज के बीज 4 ग्राम हैं तो उसमें सिर्फ 22 कैलोरी होती हैं।

वेट लॉस प्लान का सबसे अहम हिस्सा होता है वर्कआउट। लेकिन कई बार वर्कआउट से मासंपेशियों पर अत्यधिक दबाव पड़ जाता है और दर्द होने लगता है। ऐसे में तरबूज बेहतर विकल्प है। इसमें एल-सिट्रूलीन नाम का एक कंपाउंड होता है जिसे हमारी बॉडी एल-अर्गिनीन नाम के अमीनो एसिड में परिवर्तित कर देती है। यह एसिड न सिर्फ ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है बल्कि रक्त कोशिकाओं को भी रिलैक्स करता है।

Previous articleCWC मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, लिंक देखें
Next articleपहले ही दिन 3 सीबीएसई टॉपर्स ने एडमिशन के लिए डीयू चुना