Home Entertainment सोनम ने कही ऐसी बात, जिसे सुन हर महिला का दिल हो...

सोनम ने कही ऐसी बात, जिसे सुन हर महिला का दिल हो जाएगा बांगवा

514
0

मुंबई। अक्सर अपने पहनाने को लेकर चर्चा बटोरने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की भूमिका को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे हर महिला का समर्थन मिलेगा।
अभिनेत्री सोनम कपूर ने ‘नीरजा’, ‘पैडमैन’, से लेकर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ जैसी लीक से हटकर विषयों वाली फिल्मों का चुनाव अपने अब तक के फिल्मी करियर में किया है।
अभिनेत्री का कहना है कि उनका लक्ष्य वैसी कहानियों को मदद करना है जिसमें महिलाओं का मजबूत किरदार होता है एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में समलैंगिक किरदार निभाने वाली वह ह्यए-लिस्ट’ की श्रेणी में आने वाली पहली अभिनेत्री हैं।

अभिनेत्री ने कहा, महिलाओं को फिल्म उद्योग में अधिक प्रतिनिधित्व दिए जाने की जरूरत है। महिलाओं के पास यह नहीं है। पिछले साल ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘राजी’, जैसी महिलाओं पर केंद्रित फिल्मी आईं जिसने अच्छा कारोबार भी किया।
अभिनेत्री का मानना है कि भारतीय लोग उदार और प्रगतिशील लोग हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए सिनेमा एक अच्छा माध्यम है।

Previous articleजातिवाद को लेकर ये क्या कह गए नितिन गडकरी?
Next articleकेंद्र के खिलाफ धरने पर बैठे चंद्रबाबू, बोले अपनी मांगों को पूरा कराना हमें आता है…