Home Entertainment सोनी सब टीवी के शो हीरो-गायब मोड़ ऑन में देखिये अभिषेक निगम...

सोनी सब टीवी के शो हीरो-गायब मोड़ ऑन में देखिये अभिषेक निगम के जबरदस्त स्टंट

375
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। सोनी सब टीवी पर पहली बार एक ऐसा शो शुरू होने जा रहा है जिसमें आपको बेहतर कहानी के साथ-साथ एक्शन, थ्रिलर और स्टंट का भरपूर समावेश नजर आएगा। अभी तक इस प्रकार कोई शो नहीं बना। इस शो का नाम हीरो-गायब मोड़ ऑन जैसा कि टाइटल से ही पता लगता है। इस शो में स्टंटमैन कि मुख्या भूमिका निभा रहे अभिषेक निगम अपने बहुप्रशिक्षित शो हीरो- गायब मोड़ ऑन को लॉन्च करने के लिए बेताब हैं। ये शो सोनी सब टीवी पर 7 दिसम्बर से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित किया जायेगा। अपने बहुप्रतीक्षित शो हीरो-गायब मोड़ ऑन के विषय में और अपने किरदार को लेकर अभिषेक निगम ने शो से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभव साझा किये।

अभिषेक निगम का कहना है कि ऐसा शानदार शो को इससे पहले कभी नहीं देखा होगा, इस शो में मेरी मुख्य भूमिका है और ये एक आम स्टंटमैन वीर की शानदार कहानी है, जो अपने पिता को ढूंढ़ने के लिए उसके मिशन पर है। यह सफर, हर कदम पर और भी ज़्यादा दिलचस्प होता जाएगा क्योंकि इसमें अंगूठी के माध्यम से हीरो को उसकी अदृश्य शक्तियों को
समझने का पहली बार मौका मिलेगा, जिसकी चाह शैतानी एलियंस को भी है।

अभिषेक निगम ने इस खास भूमिका के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की है और उन्होंने अपने अनोखे अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, एक कलाकार के रूप में मैं जो भूमिका निभा रहा हूं उसके साथ पूरा न्याय करना पसंद करता हूं। हीरो-गायब मोड़ ऑन में, मेरा किरदार एक स्टंटमैन का है। मैं अपने सारे स्टंट्स को खुद ही करना चाहता हूं और जितना हो सके मेरे किरदार को रियल बनाना चाहता हूं।

उन्होंने आगे कहा, मैं हमेशा खेलकूद में रहा हूं क्योंकि मैं पूर्व टेनिस प्लेयर रह चूका हूं और साथ ही डांस भी करता था। हालांकि, मेरी पढ़ाई की वजह से, मुझे अपनी सभी एक्स्ट्रा एक्टिविटीज़ और शौक पर रोक लगानी पड़ी। अब चुनौती सामने है- क्योंकि मैं स्पोर्ट्स में बहुत एक्टिव व्यक्ति नहीं हूं, इसलिए मैंने अपनी लचकपन और ताकत को काफी हद तक खो दिया है। जब मुझे यह भूमिका मिली, तो मेरा पहला लक्ष्य था कि मैं इसे वापिस पा सकूं। इसी चीज़ के लिए और इसे दूसरे स्तर पर ले जाने के लिए, मैं फ्लिप, किकबॉक्सिंग और पार्कौर सीख रहा हूं।

अभिषेक निगम ने कहा, यह एक बहुत ही रोमांचक अनुभव रहा है, जबकि इस प्रक्रिया के दौरान मुझे कई बार चोट भी लगी है। मैं इसको हर मिनट हर पल एन्जॉय कर रहा हूं और मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि इस भूमिका के साथ न्याय कर सकूं।

Previous articleपीएफआई के ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्यवाही
Next articleएण्ड टीवी के शो ‘‘येशु’’ में रुद्र सोनी निभाएंगे नकारात्मक भूमिका