Home Sports सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हॉट रवि शास्त्री

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हॉट रवि शास्त्री

1073
0

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल के हत्थे चढ़ गए। इस बार शास्त्री को फिटनेस को लेकर बातें सुननी पड़ीं। भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्ट इंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों से मात दी थी। इसके बाद टीम ने कुछ दिन की छुट्टियां बिताने का मन बनाया।

शास्त्री ने सोमवार को एंटीगा के ‘कोको बे’ से एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा, ‘हॉट, हॉट, हॉट। समय है कुछ जूस पीने का। कोको बे बेहतरीन खूबसूरत जगह है।’ शास्त्री को यह फोटो पोस्ट करना उन्हें महंगा पड़ा क्योंकि इसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘आप अपनी फिटनेस और साथ ही पेट पर ध्यान दें। आप भारतीय टीम के कोच हैं न कि किसी गली की क्रिकेट टीम के।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको बीयर की जरूरत है, जूस की नहीं। कृपया अगली फोटो साइड से लेना, मैं देखना चाहता हूं कि आपका बच्चा (पेट) कितना बड़ा है।’ एक और शख्स ने ट्विट किया, ‘सर, प्लीज अपना कपड़े पहनने का तरीका सुधारें। आप काफी अजब लग रहे हैं।’ भारत और विंडीज के बीच अगला टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू होगा।

Previous articleरोहित का रिपोर्टर अवतार, साथियों का लिया इंटरव्यू
Next articleअक्टूबर में सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ